
कोहली-डिविलियर्स के साथ IPL में खेलना चाहते हैं जमैका के धावक योहान ब्लेक
क्या है खबर?
जमैका के पूर्व महान धावक उसैन बोल्ट ने रिटायरमेंट के बाद फुटबॉलर बनने के अपने सपने को साकार किया था।
अब उनके ही हमवतन धावक योहान ब्लेक भी रिटायरमेंट के बाद अपने एक सपने को पूरा करना चाहते हैं।
दरअसल ब्लेक का सपना क्रिकेट खेलने का है, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलने की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना चाहते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने फेवरिट क्रिकेटर्स के बारे में भी बात की।
बयान
RBC या KKR के लिए खेलना पसंद करूंगा- ब्लेक
ब्लेक हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ को प्रमोट करने के लिए भारत आए थे और उसी दौरान उन्होंने अपनी इच्छा का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, "ट्रैक एंड फील्ड में मेरा करियर दो और साल तक है और इसके बाद मेरे लिए केवल क्रिकेट ही है। मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना पसंद करूंगा। मैं वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलना चाहता हूं।"
बयान
भारत में फ्रेंचाइजी खरीदना पसंद करूंगा- ब्लेक
IPL में साथ-साथ ब्लेक किसी टीम के मालिक भी बनना चाहते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे फ्रेंचाइजी क्रिकेट काफी पसंद है। मैं भारत में किसी फ्रेंचाइजी का मालिक बनना पसंद करूंगा।"
पसंदीदा खिलाड़ी
कोहली, डिविलियर्स और गेल मेरे पसंदीदा खिलाड़ी- ब्लेक
ब्लेक ने उन खिलाड़ियों का नाम भी बताया जिन्हें वह पसंद करते हैं और जिनके साथ वह खेलना चाहेंगे।
जमैकन धावक ने कहा, "मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को काफी पसंद करता हूं क्योंकि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स उसके लिए खेलते हैं। मैं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना भी पसंद करूंगा क्योंकि क्रिस गेल ने उनके लिए लंबे समय तक खेला है।"
CPL
कैरेबियन प्रीमियर लीग से मिले ऑफर को रिजेक्ट कर चुके हैं ब्लेक
गौरतलब है कि ब्लेक कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी जमैका थलाइवाज द्वारा मिले ऑफर को रिजेक्ट कर चुके हैं।
उन्होंने बताया, "हां, मुझे जमैका की टीम से ऑफर मिला था, लेकिन मुझे उन्हें मना करना पड़ा क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में लगा था। ओलंपिक भी आने वाले हैं और साथ ही मार्च 2020 में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप होने वाली है।"
जानकारी
ब्लेक का क्रिकेट से है पुराना नाता
ब्लेक का क्रिकेट से पुराना नाता है। उन्होंने बताया कि एक समय वो किंग्सटन क्रिकेट क्लब के लिए खेला करते थे। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने एक बार 10 रन देकर चार विकेट भी लिए थे।
उसैन बोल्ट
बोल्ट ने कई क्लबों के साथ की थी फुटबॉल ट्रेनिंग
महान धावक बोल्ट ने ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास लेने के बाद पिछले साल जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ अपनी फुटबॉल ट्रेनिंग शुरु की थी।
इसके बाद वह अमेरिकी क्लब सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे और वहां उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिलने की पूरी उम्मीद थी।
पिछले साल अक्टूबर में बोल्ट ने क्लब के लिए एक दोस्ताना मुकाबले में दो गोल भी दागे थे, लेकिन सैलरी पर खींचतान के कारण उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया था।