Page Loader
2024 तक खेल सकते हैं एंडरसन, बोले- कोहली को फिर गेंदबाजी करना चाहता हूं
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली में देखने को मिली है कड़ी टक्कर

2024 तक खेल सकते हैं एंडरसन, बोले- कोहली को फिर गेंदबाजी करना चाहता हूं

लेखन Neeraj Pandey
Jul 19, 2022
11:33 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भले ही 39 साल के हो गए हैं, लेकिन फिलहाल उनका क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं दिख रहा है। हाल ही में एंडरसन ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एंडरसन का कहना है कि वह इंग्लैंड के अगले भारत दौरे तक खेलना जारी रख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

विराट के खिलाफ फिर से गेंदबाजी करना करूंगा पसंद- एंडरसन

इंग्लैंड और भारत के बीच बीते रविवार को खेले गए आखिरी वनडे मैच के दौरान जेम्स एंडरसन मैदान में मौजूद थे और सोनी स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में उन्होंने बातचीत की थी। एंडरसन से इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया। एंडरसन ने कहा, "मैं विराट के खिलाफ दोबारा गेंदबाजी करना पसंद करूंगा तो शायद मैं इंग्लैंड के अगले भारत दौरे तक खेलना जारी रख सकता हूं।"

कार्यक्रम

2024 में हो सकती है भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा और फिर 2025 में वे टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इसका मतलब है कि एंडरसन 2024 तक खेलना जारी रख सकते हैं। हालांकि, इन दोनों सीरीज के लिए फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। एंडरसन अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान में दिख सकते हैं।

2022

इस साल एंडरसन ने खेले हैं केवल चार टेस्ट

एंडरसन ने इस साल अब तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.16 की औसत के साथ 18 विकेट हासिल किए हैं। 106 रन देकर छह विकेट लेना उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड ने इस साल कुल नौ टेस्ट खेले हैं। पांच टेस्ट मैचों में एंडरसन को जगह नहीं मिली है जिसमें खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर किया जाना भी शामिल रहा है।

आमना-सामना

कैसी रही है कोहली और एंडरसन की भिड़ंत?

विराट कोहली और एंडरसन के बीच अब तक अच्छा मुकाबला रहा है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली को कुल सात बार आउट किया है। इस बीच कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 710 गेंदों में 305 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने एंडरसन के खिलाफ 39 चौके भी जमाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश दिग्गज ने 560 डॉट गेंदें फेंकी हैं। पिछले छह सालों में एंडरसन केवल दो बार कोहली को आउट कर सके हैं।