इंग्लैंड बनाम भारत: एंडरसन के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन? जानें आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से हो जाएगी। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में जीती थी। आगामी सीरीज में कप्तान कोहली और अनुभवी जेम्स एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एंडरसन के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
शानदार रहा है कोहली का टेस्ट करियर
वर्तमान समय की क्रिकेट में कोहली रन मशीन भी कहा जाता है। वह अब तक खेले 92 टेस्ट मैचों में 52.05 की औसत के साथ 7,547 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के नाम रिकॉर्ड सात दोहरे शतक शामिल हैं। 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वोच्च स्कोर (254*) बनाया था।
बेमिसाल रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर
एंडरसन ने अब तक 162 टेस्ट मैचों में 26.67 की औसत से 617 विकेट लिए हैं। इस बीच 42 रन देकर सात विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 फाइव विकेट हॉल ले लिए हैं। वह टेस्ट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 विकेट पूरे किए थे।
ऐसा रहा है एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
कोहली और एंडरसन के बीच अब तक अच्छा मुकाबला रहा है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली को कुल पांच बार आउट किया है। इस बीच कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 565 गेंदों में 236 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने एंडरसन के खिलाफ 28 चौके भी जमाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश दिग्गज ने 445 डॉट गेंदें फेंकी हैं। हाल के दिनों में भारतीय कप्तान एंडरसन पर दबदबा बनाने में सफल रहे हैं।
2014 से कोहली को आउट नहीं कर सके हैं एंडरसन
2012 में, एंडरसन ने कोहली को एक बार आउट किया, जबकि कोहली ने 81 गेंदों में 23 रन बनाए। भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे पर, एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाज को चार बार आउट किया। एंडरसन के खिलाफ कोहली केवल 19 रन ही बना सके थे। एंडरसन ने तब से टेस्ट क्रिकेट में कोहली को आउट नहीं किया है। इसके बाद अगली तीन सीरीज में कोहली ने एंडरसन के खिलाफ क्रमशः 69, 114 और 11 रन बनाए हैं।
2018 में कोहली ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
एंडरसन ने भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली को अपना पसंदीदा शिकार बनाया। हालांकि, कोहली ने अगले दौरे (2018) पर अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने एजबेस्टन में हुए मुकाबले में 149 रन की शानदार पारी खेली थी। भले ही भारत को सीरीज में हार मिली हो लेकिन कोहली ने 59.30 की उम्दा औसत से 593 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
इंग्लैंड में कोहली को चार बार आउट कर चुके हैं एंडरसन
इंग्लैंड में हुए टेस्ट में एंडरसन ने कोहली को चार बार आउट किया है। वहीं कोहली ने 320 गेंदों पर 133 रन बनाए हैं। भारत में कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 103 रन बनाए हैं। इस दौरान एंडरसन ने उन्हें एक बार आउट किया है।