Page Loader
IPL 2023: उमरान मलिक ने की सबसे खराब इकॉनमी से गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
इस सीजन उमरान मलिक ने सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@umran_malik_01)

IPL 2023: उमरान मलिक ने की सबसे खराब इकॉनमी से गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े

May 27, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को इस सीजन के विजेता का पता चल जाएगा। निर्णायक मैच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी तो वहीं कुछ ने जमकर रन लुटाए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की इस सीजन इकॉनमी (कम से कम 20 ओवर) सबसे ज्यादा खराब रही।

इकॉनमी

एक ओवर में लुटाए करीब 11 रन

मलिक ने 8 पारियों में 20 ओवर गेंदबाजी की और 10.85 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के क्रिस जॉर्डन ने 6 पारियों में 22 ओवर गेंदबाजी की और 10.77 की इकॉनमी से रन लुटाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वैशाक कुमार ने 7 पारियों में 24 ओवर गेंदबाजी की और 10.54 की इकॉनमी से रन लुटाए। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकेश कुमार ने 10 पारियों में 31 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.51 रही।