विश्वकप क्वालीफायर्स: ICC ने काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित किया
जिम्बाब्वे में चल रहे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे विश्वकप क्वालीफायर्स मुकाबलों के बीच ICC ने अमेरिकी खिलाड़ी (USA) काइल फिलिप को बड़ा झटका दिया है। ICC के इवेंट पैनल द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मेयर्स ने 18 जून को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9.5 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
फिलिप के एक्शन की समीक्षा की गई
इसी मुकाबले के बाद काइल के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने ICC इवेंट पैनल से शिकायत की थी। वह 20 जनवरी को नेपाल के खिलाफ भी खेले थे, लेकिन गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। फिलिप के एक्शन की समीक्षा करने के बाद इवेंट पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि यह अवैध था और ICC के नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब फिलिप को अपना एक्शन सुधारना होगा।