वेस्टइंडीज बनाम USA: काइल फिलिप ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे क्वालिफायर में USA के गेंदबाज काइल फिलिप ने 3 विकेट चटकाए।
उन्होंने 9.3 ओवर में 5.90 की इकॉनमी से 56 रन दिए और एक ओवर मेडन भी किया।
उन्होंने 4 वनडे की 4 पारियों में अब तक 32.67 की औसत और 5.94 की इकॉनमी से 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं 8 लिस्ट-A मैच की 8 पारियों में उन्होंने 35.11 की औसत और 6.07 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
फिलिप ने इन 3 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
छठे ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप ने काइल मेयर्स को बोल्ड किया। मेयर्स ने 15 गेंदों पर 2 रन बनाए।
50वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जेसन होल्डर को आरोन जोन्स के हाथों कैच आउट कराया। होल्डर ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप ने अल्जारी जोसेफ को स्टीवन टेलर के हाथों कैच आउट कराया। जोसेफ ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए।