
विश्व कप क्वालीफायर्स: सीन विलियम्स ने लगाया जिम्बाब्वे की ओर से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स के 17वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सीन विलियम्स ने USA क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (174) लगाया है।
यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक है। उन्होंने 65 गेंदों में शतक लगाया और वह जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनकी पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 408/6 का स्कोर बनाया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही विलियम्स की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब जिम्बाब्वे ने 56 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब विलियम्स बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने जॉयलॉर्ड गम्बी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (160) करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
उन्होंने सिकंदर रजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
वह 101 गेंदों में 21 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 174 रन बनाकर आउट हुए।
क्वालीफायर्स
कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं विलियम्स
बाएं हाथ के बल्लेबाज विलियम्स विश्व कप क्वालीफायर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने अपने पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे।
इसके बाद अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के विरुद्ध वह शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी।
वनडे करियर
शानदार रहा है विलियम्स का वनडे करियर
विलियम्स जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं।
उन्होंने 153 वनडे मैचों में 35 से अधिक की औसत से 4,700 रन बनाए हैं। यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक है।
वह जिम्बाब्वे की ओर से वनडे प्रारूप में फिलहाल छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 4.96 की इकॉनमी रेट के साथ 80 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 43 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
जानकारी
सिकंदर रजा के नाम है जिम्बाब्वे से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड सिकंदर रजा के नाम है। उन्होंने इसी क्वालीफायर्स के दौरान के खिलाफ नीदरलैंड के खिलाफ 54 गेंदों में शतक पूरा किया था।
रिकॉर्ड
विलियम्स ने जिम्बाब्वे से बनाया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
यह पहला मौका है जब विलियम्स ने वनडे में 150 रन से बड़ी पारी खेली है। वह वनडे में 150 रन का आंकड़ा छूने वाले जिम्बाब्वे के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
वह जिम्बाब्वे की ओर से तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें, विलियम्स अब चार्ल्स कोवेंट्री (194*), हैमिल्टन मसाकाद्जा (178* और 156), और क्रेग विशार्ट (172*) जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
जानकारी
जिम्बाब्वे ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 400 रन से अधिक (408/6) का स्कोर बनाया है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 351/7 था, जो उन्होंने 2009 में केन्या के खिलाफ में बनाया था।