विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड ने USA को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 7वें स्थान के लिए खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया है। हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग के अर्धशतक (58) की मदद से 35वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
आयरलैंड ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 33 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद सुशांत मोदानी (55) और सैतेजा मुक्कमल्ला (55) ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए और तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 196 रन बनाकर सिमट हुई। जवाब में आयरलैंड से मैकब्राइन (35) और स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान बालबर्नी (45*) ने बचा हुआ काम किया।
मुक्कमल्ला ने लगाया पहला अर्धशतक
मुक्कमल्ला ने 46 गेंदों पर 119.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 55 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। वह 121 रन के टीम स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने वनडे प्रारूप में 1 शतक (120) भी लगाया हुआ है। उनके अब 16 वनडे में 24.00 की औसत और 75.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 360 रन हो गए हैं।
मोदानी ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
मोदानी ने आज अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने धीमे अंदाज में बल्लेबाज की और 93 गेंदों पर 59.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले। एंडी मैकब्राइन ने उन्हें लोर्कन टकर के हाथों कैच आउट कराया। मोदानी ने वनडे प्रारूप में 1 शतक (111) भी लगाया है। उनके अब 30 वनडे में 27.40 की औसत के साथ 822 रन हो गए हैं।
स्टर्लिंग ने खेली 58 रनों की पारी
स्टर्लिंग ने 45 गेंदों में 58 रनों की उम्दा पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनके वनडे करियर का 28वां अर्धशतक रहा। उनके नाम अब 152 वनडे मैचों में 38.50 की औसत और 87.37 की स्ट्राइक रेट से 5,583 रन हो गए हैं। बता दें, वह अब तक 177 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक भी लगा चुके हैं।