Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: जिम्बाब्वे बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
जिम्बाब्वे ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर की थी जीत दर्ज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: जिम्बाब्वे बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jun 25, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 17वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का सामना USA क्रिकेट टीम से 26 जून को होना है। जिम्बाब्वे ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर ग्रुप-A में शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है। दूसरी तरफ USA ने अपने तीनों मैचों में शिकस्त झेली है और वह तालिका में फिलहाल आखिरी 5वें स्थान पर है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

जिम्बाब्वे 

वेस्टइंडीज को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है जिम्बाब्वे की टीम  

जिम्बाब्वे ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर अपना अजेय रथ जारी रखा है। जिम्बाब्वे से कप्तान क्रेग इरविन, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी USA जैसी अनुभवहीन टीम के खिलाफ भी अपना फॉर्म जारी रखने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: जॉयलॉर्ड गम्बी, क्रेग इरविन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारावा, तेंडाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी।

USA 

पलटवार करने के इरादे से उतरेगी USA 

USA को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। USA की टीम अब तक एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है, जो टीम की असफलता का मुख्य कारण है। वह अपने आखिरी ग्रुप मैच में पलटवार के इरादे से उतरेगी। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, सैतेजा मुक्कमल्ला, आरोन जोन्स (कप्तान), गजानंद सिंह, शयन जहांगीर (विकेटकीपर), निसर्ग पटेल, नोस्थुश केनजिगे, जसदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।

जानकारी

पहली बार आपस में भिड़ेंगी USA और जिम्बाब्वे की टीम 

अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे में कोई भिड़ंत नहीं हुई है। यह पहला मौका होगा, जब जिम्बाब्वे और USA वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। ऐसे में दोनों टीमें जीत हासिल करने का प्रयास करेंगी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

विश्व कप कॉलिफायर्स में फिलहाल इरविन सबसे ज्यादा रन बनाए हुए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 109.00 की अविश्वसनीय औसत से 218 रन बनाए हैं। उनके साथी बल्लेबाज विलियम्स ने 108 की औसत से 216 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 1-1 शतक लगाए हैं। USA के शयन जहांगीर ने इस बार प्रभावित किया है। उन्होंने 3 मैचों में 210 रन बनाए हैं। वह भी 1 शतक अपने नाम कर चुके हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर्स: शयन जहांगीर और क्लाइव मडांडे। बल्लेबाज: क्रेग इरविन (कप्तान), स्टीवन टेलर, वेस्ली मधेवेरे और सुशांत मोदानी। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (उपकप्तान) और सीन विलियम्स। गेंदबाज: सौरभ नेत्रवलकर, रिचर्ड नगारावा और ब्लेसिंग मुजरबानी। USA और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 26 जून (सोमवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।