Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: बिलाल खान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चटकाए 5 विकेट, जानिए आंकड़े 
बिलाल खान ने झटके 5 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: बिलाल खान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चटकाए 5 विकेट, जानिए आंकड़े 

Jun 25, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 16वें मैच में ओमान क्रिकेट टीम के बिलाल खान ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं। यह उनके करियर में चौथा मौका है, जब उन्होंने वनडे मैच में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/10 का बड़ा स्कोर बनाया है। आइए बिलाल के प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसी रही बिलाल की गेंदबाजी 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिलाल ने पारी के पहले ओवर के दौरान क्रिस्टोफर मैकब्राइड (0) को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान रिची बैरिंगटन (60) और शतक लगा चुके ब्रैंडन मैकमुलेन (136) के विकेट लिए। उन्होंने अंतिम ओवरों के दौरान क्रिस ग्रीव्स (0) और सफायन शरीफ (1) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 5.55 की इकॉनमी रेट से 55 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे।

क्वालीफायर 

विश्व कप क्वालीफायर्स में कैसा रहा बिलाल का प्रदर्शन?

विश्व कप क्वालीफायर्स में बिलाल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने अपने 4 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल कर लिए हैं। अपने पहले मैच में उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 64 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। इसके बाद UAE के विरुद्ध भी उन्होंने 2 सफलताएं (2/46) हासिल की थी। वह श्रीलंका के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 26 रन दिए थे।

वनडे करियर 

शानदार रहा है बिलाल का वनडे करियर 

बिलाल ने 2019 में नामीबिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक ओमान की ओर से 42 वनडे मैचों में 19.73 की औसत और 4.90 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। बता दें कि 35 वर्षीय बिलाल पाकिस्तान के पेशावर में जन्में हैं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया।

स्कॉटलैंड 

स्कॉटलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर 

बुलवायो एथलेटिक क्लब में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स के 16वें मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 320 रन बनाए हैं। स्कॉटिश टीम से मैकमुलेन ने 121 गेंदों में 136 रन बनाए हैं। उनके अलावा बैरिंगटन ने 62 गेंदों में 60 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ ओमान की ओर से बिलाल के अलावा फयाज बट्ट ने 2 विकेट जबकि जय ओडेड्रा ने 1 विकेट हासिल किया है।