स्कॉटलैंड बनाम ओमान: ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 16वें मुकाबले में रविवार को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रैंडन मैकमुलेन (136) ने शानदार शतक जमा दिया। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मैकमुलेन के वनडे करियर का यह पहला शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया। स्कॉटिश बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया। आइए मैकमुलेन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मैकमुलेन की पारी और साझेदारी
स्कॉटलैंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक मैकमुलेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 112.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 136 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए। मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर 106 गेंदों में 82 रन जोड़ते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई है।
मैकमुलेन का वनडे करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज मैकमुलेन ने अपने वनडे करियर में अब तक 11 मैच खेले हैं। वह अब तक 9 पारियों में 46.57 की औसत और 86.93 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बना चुके हैं। वह 1 शतक के अलावा अब तक 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस मैच से पूर्व उनका उच्चतम स्कोर 56 रन का है। वनडे क्रिकेट में वह अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 30 चौके और 8 छक्के जमा चुके हैं।
गेंद के साथ भी लाजवाब हैं मैकमुलेन
मैकमुलेन ने अपने छोटे से वनडे करियर में अपनी ऑलराउंड क्षमता से काफी प्रभावित किया है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 विकेट लेते हुए यादगार गेंदबाजी की थी। यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी था। वह ओवरऑल अपने वनडे करियर में 10 मैचों में 18.52 की औसत और 4.09 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
स्कॉटलैंड ने ओमान को दिया 321 रनों का लक्ष्य
इस मुकाबले में स्कॉटलैंट ने ओमान को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया है। मैकमुलेन के शतक के अलावा टीम की ओर से रिची बेरिंग्टन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। ओमान की ओर से बिलाल खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा फैयाज बट ने 2 विकेट लिए।