Page Loader
"महिलाओं के IPL" में चार टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कब होगा शुरू

"महिलाओं के IPL" में चार टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कब होगा शुरू

लेखन Neeraj Pandey
Feb 29, 2020
05:55 pm

क्या है खबर?

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विमेंस टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। इसे महिलाओं का IPL भी कहा जाता है। 2018 में शुरु हुए इस टूर्नामेंट ने काफी सफलता हासिल की और इस साल भी इसे जारी रखने का निर्णय लिया गया है। 2019 में जयपुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को इस बार भी जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा और इस बार इसमें चार टीमें खेलेंगी।

टीमों की संख्या

इस बार खेलेंगी चार टीमें

पिछले साल इस टूर्नामेंट में केवल तीन टीमों ने ही हिस्सा लिया था, लेकिन इस साल टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस साल कुल चार टीमों के बीच सात मैच खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन IPL प्ले-ऑफ सप्ताह के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कराया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार की दुनिया की बेस्ट महिला क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

सफल टीम

सुपरनोवा ने जीता है दोनों साल का खिताब

2018 में इसका पहला सीजन मुंबई में IPL सुपरनोवाज और IPL ट्रॉयलब्लेजर्स के बीच खेला गया था जिसका फाइनल सुपरनोवाज ने जीता था। दूसरे सीजन में IPL वेलोसिटी नाम की तीसरी टीम को टूर्नामेंट में लाया गया और इस बार भी सुपरनोवाज ने खिताब अपने नाम किया। सुपरनोवाज ने पहला फाइनल तीन और दूसरा चार विकेटों से जीता था। दोनों ही फाइनल मुकाबलों का निर्णय अंतिम गेंद पर हुआ था।

जानकारी

17 मई के बाद से शुरु होगा विमेंस IPL

IPL 2020 का लीग चरण 17 मई को समाप्त होगा और इसके बाद प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। इन्ही प्ले-ऑफ मुकाबलों के दौरान विमेंस टी-20 चैलेंज कप के सातों मुकाबलों का आयोजन होगा।