WPL: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 202 रनों का लक्ष्य, डंकले का अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के छठे मुकाबले में गुरुवार को गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। गुजरात टीम की ओर से सबसे बड़ा आकर्षण सोफिया डंकले की तूफानी बल्लेबाजी रही। उन्होंने रिकॉर्ड 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। आइए गुजरात टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात ने पावरप्ले में जमकर रन बटोरे, मेघना नहीं उठा पाई जीवनदान का फायदा
बैंगलोर के खिलाफ गुजरात पावरप्ले में शुरुआती दो ओवरों में तो दबाव में नजर आई, लेकिन इसके बाद टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बटोरे। मेगन शट्ट ने पारी की शुरुआत मेडन ओवर से की थी। उसके बाद दूसरे ओवर में एस मेघना को 6 के स्कोर पर जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और जल्दी आउट हो गई। डंकले की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए।
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
तीसरे ओवर में पहला विकेट खोने के बाद गुजरात ने रफ्तार पकड़ी। दूसरे विकेट के लिए डंकले और हरलीन देओल के बीच 30 गेंदों में 60 रनों की तेजतर्रार साझेदारी ने टीम को मजबूत किया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एश्ले गार्डनर (19) और हरलीन के बीच 36 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी से फिर टीम को बल मिला। अंत में हेमलता (16) और सदरलैंड () ने तेजी से रन बनाने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
डंकले की रिकॉर्डतोड़ पारी
डंकले ने मैच में 232.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में ही 65 रन ठोक दिए। उन्होंने WPL के इतिहास का यह सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) जमाकर मैच की दिशा बदलकर रख दी। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में RCB के खिलाफ ही 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से केएल राहुल और पैट कमिंस (14-14) के नाम दर्ज है।
हरलीन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
गुजरात को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बहुत बड़ा हाथ हरलीन का भी रहा। उन्होंने 148.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। दाएं हाथ की बल्लेबाज हरलीन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.50 की औसत और 89.09 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक दर्ज है।
ऐसी रही बैंगलोर की गेंदबाजी
बैंगलोर टीम ने शुरुआत तो ठीक की थी, लेकिन डंकले की पिटाई के बाद गेंदबाज अपनी लाइन लैंग्थ से भटक गए। स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 4 ओवर में 10.80 की इकॉनमी रेट से 43 रन लुटा दिए। टीम की सबसे महंगी गेंदबाज प्रीति बोस रही, जिन्होंने 15.70 की इकॉनमी रेट से 3 ओवर में ही 47 रन लुटा दिए। RCB के लिए हीथर नाइट और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए, रेणुका और मेगन शट्ट ने 1-1 विकेट लिया।