
WPL 2023: सोफिया डंकले ने जमाया विमेंस प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक
क्या है खबर?
गुजरात जायंट्स (GG) की विस्फोटक बल्लेबाज सोफिया डंकले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के छठे मुकाबले में गुरुवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया।
यह WPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बन गया है जिसे उन्होंने 18 गेंदों में पूरा किया। डंकले ने पावरप्ले के दौरान तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
आइये डंकले की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही डंकले की पारी
इस पारी में डंकले ने 232.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 11 चौके और 3 आसमानी छक्के भी जमाए।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 30 गेंदों में महत्वपूर्ण 60 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। इससे पूर्व पावरप्ले के दौरान GG टीम ने एक विकेट खोकर 64 रन बटोरे थे।
रिपोर्ट
डंकले ने एक ही ओवर में बटोरे 22 रन
डंकले की आंक्रामक पारी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने पारी का 5वां ओवर लेकर आई प्रीति बोस के ओवर में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बटोर लिए। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया था।
हालांकि, इसके बाद गेंदबाजी पर आई एलिसे पैरी ने उन्हें बड़े शॉट लगाने से रोक दिया और वह उस ओवर में केवल एक ही चौका जड़ा पाई। इससे दबाव में आकर उन्होंने अपनी एकाग्रता खो दी और विकेट गंवा दिया।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है डंकले का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
डंकले ने इंग्लैंड की ओर से अब तक 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों की 34 पारियों में उन्होंने 24.14 की औसत और 117.68 की स्ट्राइक रेट से 652 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
इस दौरान उन्होंने कुल 74 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 61 रन है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 554 गेंदों का सामना किया है।
रिपोर्ट
ऐसी रही गुजरात की पारी
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
डंकले के अलावा टीम की ओर से हरलीन देओल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 67 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया।
इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने 19 और हेमलता ने 16 रनों का योगदान दिया।