Page Loader
महिला अंडर 19 विश्व कप फाइनल: इंग्लैंड ने भारत को दिया 69 रन का लक्ष्य 
भारतीय महिला टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया (तस्वीर: ट्विटर/@femalecricket)

महिला अंडर 19 विश्व कप फाइनल: इंग्लैंड ने भारत को दिया 69 रन का लक्ष्य 

Jan 29, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया। भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। आइए इंग्लैंड की पारी पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

कैसी रही भारत की गेंदबाजी 

भारत ने पहले ओवर से ही अपना दबदबा बनाया। पावरप्ले में इंग्लैंड तीन विकेट खोकर 22 रन ही बना पाई। अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट शफाली वर्मा, सोनम यादव और मन्नत कश्यप को मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुईं। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस 4 रन बनाकर आउट हुईं। लीबर्टी हीप शून्य, निआम हॉलैंड 10, जोसी ग्रोव्स 4, विकेटकीपर सेरेन स्मैल 3 और केरिस पावले 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

पॉवरप्ले

सेमीफाइनल में भी  इंग्लैंड 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई थी 

विश्व कप के इस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। टीम ने पहले ही ओवर में लीबर्टी हीप को चलता किया। इसके बाद चौथे ओवर में अर्चना देवी ने 2 विकेट लिए और इंग्लैंड का स्कोर 16 रन पर 3 विकेट कर दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई थी।

रिपोर्ट 

ऐसे फाइनल में पहुंची थी भारत 

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 107/9 रन बनाए थे। टीम के लिए जॉर्जिया प्लिमर (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 108 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर ही 110 रन बनाते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत के लिए श्वेता सेहरावत (61*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी।

इंग्लैंड

ऐसे फाइनल में पुहंची थी इंग्लैंड की टीम 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 99 रन बनाए थे। एलेक्सा स्टोनहाउस (25) ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। 100 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 18.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एमी स्मिथ ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से हन्ना बेकर ने 3 विकेट लिए।