महिला टी-20 विश्व कप 2024: सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़े
महिलाओं के टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। बीते रविवार को सोफी डिवाइन के नेतृत्व में खेलते हुए फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हराया। यह इतिहास में न्यूजीलैंड महिला टीम का पहला टी-20 खिताब है। आइए इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। इस सलामी बल्लेबाज ने 6 पारियों में 44.60 की औसत और 113.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। उनकी साथी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स ने 6 पारियों में 37.40 की औसत और 103.88 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए। उनके बाद इस सूची में डेनियल व्यात (151), हरमनप्रीत कौर (150) और सूजी बेट्स (150) रही।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड की स्पिनर अमेलिया केर ने 6 पारियों में 7.33 की औसत और 4.85 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 15 विकेट लिए। प्रोटियाज स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 6 पारियों में 11.33 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए। वह किसी एक संस्करण में 10 या अधिक विकेट लेने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बनी। वेस्टइंडीज की अफी फ्लेचर और न्यूजीलैंड की रोजमेरी मैयर ने 10-10 विकेट हासिल किए।
अमेलिया केर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट लेने वाली केर ने बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया। शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 पारियों में 27.00 की औसत के साथ 135 रन बनाए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। फाइनल मुकाबले में केर ने बल्लेबाजी में 43 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट लिए। उन्हें खिताबी मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
इस संस्करण के अन्य प्रमुख आंकड़े
इस बार कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया और हरमनप्रीत ने सर्वाधिक 2 अर्धशतक लगाए। दक्षिण अफ्रीका की एनेके बॉश ने सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी (74) खेली। वेस्टइंडीज की डिआंड्रा डोटिन ने सर्वाधिक 9 छक्के लगाए। गेंदबाजी में इस संस्करण में कोई 5 विकेट हॉल देखने को नहीं मिला। करिश्मा रामहरैक, रोजमेरी मैयर, डोटिन, एशले गार्डनर, केर और म्लाबा ने एक मैच में 4-4 विकेट चटकाए। ताहलिया मैकग्राथ का सबसे किफायती इकॉनमी रेट (4) रहा।