महिला टी-20 विश्व कप 2024: एनेके बॉश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए नाबाद 74 रन
क्या है खबर?
महिलाओं के टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया।
प्रोटियाज टीम ने लगातार दूसरे संस्करण के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
दुबई में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम से एनेके बॉश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 74 रन की पारी खेली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही बॉश की पारी
जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बॉश नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आई।
उन्होंने 31 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा संस्करण में उनका पहला अर्धशतक रहा।
उन्होंने लौरा वोल्वार्ड्ट (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
वह 48 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए।
बॉश
बॉश ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
बॉश ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसके साथ-साथ यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज हो गया।
उन्होंने अब तक 46 मैचों की 37 पारियों में 28.48 की औसत और 109.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 883 रन बना लिए हैं।
टी-20 विश्व कप में उन्होंने 9 मैचों में 25.80 की औसत और 111.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 129 रन बनाए हैं।
जानकारी
बॉश ने टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाया तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
बॉश ने अब टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में उनसे बड़ी पारियां लिजेल ली (101) और डेन वैन नीकेर्क (90*) में खेली हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले के बाद 35/2 स्कोर बनाया। धीमी शुरुआत के बाद कंगारू टीम से बेथ मूनी (44) और ताहलिया मैकग्राथ (27) ने अच्छी साझेदारी की।
आखिर में एलिस पेरी (31) और फोबे लिचफील्ड (16*) ने टीम को 134/5 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।
इसके बाद वोल्वार्ड्ट (42) और बॉश (74*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए 8 विकेट से जीत दिलाई।
जानकारी
अपने पहले खिताब की तलाश में है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले सीजन में प्रोटियाज टीम उपविजेता रही थी। अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (दूसरा सेमीफाइनल) की विजेता टीम से होगा।