महिला वनडे विश्व कप 2025: फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ जड़ा दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (119) खेली। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 77 गेंदों में पूरा किया। यह उनका वनडे विश्व कप में पहला शतक है। उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम को जोरदार शुरुआत मिली। उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही लिचफील्ड की पारी
लिचफील्ड ने 93 गेंदों का सामना किया और 119 रन बनाए। उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 127.96 की रही। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एलिसा हेली (5) के रूप में जल्दी लग गया था। इसके बाद लिचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 133 गेंदों में 155 रन की शानदार साझेदारी हुई। ये विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा।
भारत
भारत के खिलाफ ऐसे हैं लिचफील्ड के आंकड़े
भारत के खिलाफ लिचफील्ड ने पहला वनडे साल 2023 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 9 वनडे खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 69.66 की औसत से 627 रन बनाए हैं। अपने वनडे करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के खिलाफ ही बनाए हैं। भारत के खिलाफ लिचफील्ड ने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वनडे विश्व कप के इतिहास में नॉकआउट मैचों के दौरान इस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ा है।
करियर
लिचफील्ड के वनडे करियर पर एक नजर
लिचफील्ड ने पहला वनडे मैच साल 2023 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 41.51 की औसत से 1,287 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 3 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। इस विश्व कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 84* रन की शानदार पारी खेली थी।
रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड किए लिचफील्ड ने किए अपने नाम
लिचफील्ड महिला वनडे विश्व कप नॉकआउट मुकाबलों में शतक लगाने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले एलिसा हीली (2022 के सेमीफाइनल और फाइनल) और कैरेन रोल्टन (2005 फाइनल) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 22 साल 195 दिन की उम्र में लिचफील्ड महिला विश्व कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बनीं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।