LOADING...
महिला वनडे विश्व कप 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आई तो क्या होगा? 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश आ सकती है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

महिला वनडे विश्व कप 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आई तो क्या होगा? 

Oct 30, 2025
10:21 am

क्या है खबर?

महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से नवी मुंबई में होगा। कंगारू टीम इस संस्करण में अब तक अपराजेय रही है। ऐसे में उन्हें हराने की एक बड़ी चुनौती हरमनप्रीत कौर की टीम के पास होगी। हालांकि, इस मुकाबले में बारिश के खलल डालने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर मुकाबले में बारिश आई तो क्या होगा।

मौसम

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

नवी मुंबई का मौसम पूरे हफ्ते अनिश्चित बना हुआ है और गुरुवार (30 अक्टूबर) को भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह हल्की बूंदाबांदी और दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, दोपहर तक मौसम साफ हो सकता है। इसके बाद भी बीच-बीच में होने वाली बारिश भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले में बाधा डाल सकती है।

रिजर्व

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रखा गया है रिजर्व डे 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर 30 अक्टूबर को बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है तो मुकाबला 31 अक्टूबर को जारी रहेगा। हालांकि, यदि उस दिन भी मौसम खराब रहा तो ग्रुप स्टेज में बेहतर अंक तालिका स्थिति के आधार पर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचेगी। यह स्थिति भारत के अभियान को खत्म कर देगी, जो प्रशंसकों के लिए बेहद निराशाजनक होगा।

परेशानी

बारिश के कारण कई मुकाबले हुए हैं रद्द 

इस टूर्नामेंट में बारिश से बाधित मैच आम बात बन गई है, जहां कई मुकाबले अधूरे रह गए। भारत को अपने पिछले मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था, जिसमें ओवर घटाए गए थे। मौसम का यही रुख देखते हुए ग्राउंड स्टाफ और प्रशंसक दोनों ही उम्मीद कर रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अहम सेमीफाइनल मुकाबला बिना रुकावट के पूरा हो सके।

हेड-टू-हेड

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में कंगारू टीम का एकतरफा दबदबा रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक, वनडे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 60 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, इनमें से 49 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है और 11 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 6 वनडे मैचों में 5 में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय टीम केवल 1 मुकाबला जीतने में सफल रही है।