टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: क्या बारिश डालेगी पहले दिन खलल, जानें साउथहैम्पटन के मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कुछ ही घंटों में शुरु होने वाला है। दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला जाना है। दुनियाभर की आंखे साउथहैम्पटन के मैदान से ज्यादा वहां के मौसम पर लगी हैं क्योंकि बीती रात से ही वहां मौसम खराब है। आइए जानते हैं पहले दिन के खेल में बारिश का कितना असर पड़ सकता है।
बीते गुरुवार को बदला मौसम
साउथहैम्पटन में मौसम बुधवार तक साफ था और धूप खिली हुई थी, लेकिन मैच की पूर्वसंध्या पर इसने तेजी से करवट ले ली। बीते गुरुवार को ही वहां बारिश शुरु हो गई और घने बादल छाए रहे। बारिश का असर ऐसा रहा कि मैच से एक दिन पहले दोनों कप्तानों का फोटोशूट भी मैदान में नहीं हो सका और उन्होंने स्टेडियम के अंदर ही फोटो खिंचवाए। पिच और उसके करीब के हिस्से को ढका गया था।
पहले दिन हैं बारिश के काफी आसार
पहले दिन का खेल शुरु होने में लगभग दो घंटे से अधिक का समय बचा है, लेकिन अब भी मौसम फैंस को डराने का काम कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के पहले दिन अधिकतर समय बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज तूफान आने के लिए येलो वॉर्निंग भी दी है और अंदेशा जाहिर किया है कि बारिश तेज हो सकती है। तापमान भी गिरकर 14 डिग्री पर पहुंच गया है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ले सकती हैं टीमें
इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ले सकती है क्योंकि इतनी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बीती रात से हो रही बारिश के कारण पिच में भी नमी होगी जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। खास तौर से न्यूजीलैंड की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन और टिम साउथी की स्विंग वाली गेंदबाजी को यह परिस्थितियां बखूबी रास आएंगी।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।