ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद में हैं डेविड वॉर्नर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरु होना है और वॉर्नर की फिटनेस अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है।
हालांकि, वॉर्नर का कहना है कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेलने के लिए आशावान हैं।
वॉर्नर को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।
प्रतिक्रिया
चोट के कारण टेस्ट मिस करना निराशाजनक- वॉर्नर
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वॉर्नर ने SEN रेडियो से कहा कि चोट के कारण उन्होंने पहली बार कोई टेस्ट मिस किया है और यह उनके लिए काफी निराशाजनक है।
उन्होंने आगे कहा, "जितनी बड़ी यह सीरीज है उसमें कोई टेस्ट मिस करना काफी निराशाजनक है। उम्मीद है कि हम सीरीज की शुरुआत अच्छे से करेंगे और इसे जीतने की कोशिश करेंगे ताकि बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए हमें मोमेंटम मिल सके।"
चोट
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे वॉर्नर
दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे।
ग्रोइन स्ट्रेन के कारण दर्द से कराह रहे वॉर्नर ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया और फिर फील्डिंग में वापसी नहीं की।
मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम के फिजियो और साथी खिलाड़ी का सहारा लेना पड़ा।
उन्होंने इस मैच में 77 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी।
उम्मीद
उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक तैयार हो जाऊंगा- वॉर्नर
रिहैब से गुजर रहे वॉर्नर अपनी ट्रेनिंग को अब और तेज करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि मैं उठूंगा और तेजी के साथ दौड़ सकूंगा। मैंने 14 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ लिया है तो अब मुझे अगले हफ्ते तक 26 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करनी होगी।"
वॉर्नर ने आगे कहा कि विकेटों के बीच में दौड़ और ग्राउंड फील्डिंग कर लेने पर ही वे खुद को तैयार मानेंगे।
ओपनिंग
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उतारनी पड़ी अनुभवहीन जोड़ी
युवा ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोव्सकी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का हकदार माना जा रहा था।
हालांकि, अभ्यास मैच में कन्कशन झेलने के बाद वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मैथ्यू वेड और जो बर्न्स से ओपनिंग कराने का फैसला किया और 29 के स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए।
दोनों ही ओपनर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।