पहले टेस्ट तक वॉर्नर के फिट होने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कोच जस्टिन लैंगर
चोट के कारण भारत के खिलाफ अंतिम वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके डेविड वॉर्नर के लिए टेस्ट सीरीज से पहले फिट होना बड़ी चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि टेस्ट सीरीज के लिए वॉर्नर के फिट होने को लेकर वह निश्चिंत नहीं हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि वॉर्नर खुद को पहले टेस्ट के लिए फिट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
आश्वस्त नहीं हूं कि पहले टेस्ट के लिए फिट होंगे वॉर्नर- लैंगर
SEN's Sportsday से बातचीत करते हुए लैंगर ने कहा वॉर्नर की ग्रोइन में लगी चोट काफी दर्द देने वाली होती है। उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लगा जैसे कि उन्हें गोली लगी हो और वह काफी ज्यादा दर्द में थे। हम अभी कैनबेरा में आए हैं तो अगले पांच-छह दिन तक हम उन्हें नहीं देख पाएंगे। मैं आश्वस्त नहीं हूं कि वह पहले टेस्ट के लिए फिट होंगे। हमारा घाटा हो सकता है।"
दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे वॉर्नर
दूसरे वनडे के दौरान भारत की बल्लेबाजी के समय चौथे ही ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे। मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम फिजियो और ग्लेन मैक्सवेल का सहारा लेना पड़ा। वॉर्नर सही से चल नहीं पा रहे थे और थोड़ी ही देर बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाते देखा गया था।
मेरे लिए टीम चुनना हो जाएगा आसान- लैंगर
यदि वॉर्नर फिट नहीं रहते हैं तो फिर लैंगर को विल पुकोव्स्की और जो बर्न्स में से एक को चुनने की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैं काफी रिलैक्स हूं। मुझे चिंता नहीं करनी है कि हम टेस्ट सीरीज के लिए किसे चुनने जा रहे हैं। मैंने कई बार कहा है कि टीम चुनना सबसे कठिन काम होता है। बहुत सारे लोगों के पास जगह बनाने का मौका है।"
17 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी और पहला टेस्ट डे-नाइट होगा। भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। पहले वनडे में उन्होंने 76 गेंदों में 69 और दूसरे वनडे में 77 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। शानदार लय में चल रहे वॉर्नर का रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मजबूत पक्ष होगा।