न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया-ए की कमान संभालेंगे संजू सैमसन
क्या है खबर?
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वे 22 से 27 सितंबर के बीच चेन्नई में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।
BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार (16 सितंबर) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
आइये जानते हैं टीम चयन और मैचों से जुड़ी जानकारी।
मौका
अंडर-19 स्टार राज अंगद वाबा को मिला बड़ा मौका
युवा तेज गेंदबाज राज अंगद बावा के हाथ बड़ा मौका लगा है।
वे इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 (U-19) विश्व कप में भारतीय टीम सदस्य थे। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन (31/5) के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
19 वर्षीय राज ने अभी तक चंडीगढ़ के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वे पंजाब किंग्स (PK) की ओर से दो मैच खेल चुके हैं।
आलोचना
टी-20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं हैं संजू
चयनकर्ताओं ने संजू को इंडिया-ए की कमान सौंपकर एक तरह से आलोचना से बचने का प्रयास किया है।
हाल ही में टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। उस टीम में संजू को जगह नहीं दी गई थी, जिससे चयनकर्ताओं को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट पंडितों के अनुसार, संजू को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उचित मौके नहीं दिए जा रहे, इससे वे खुद भी निराश हैं।
दल
जिम्बाब्वे दौरे के साथियों के साथ फिर खेलेंगे संजू
संजू ने आखिरी बार अगस्त के अंत में जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उस टीम के पांच खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें अब उनके नेतृत्व में इंडिया-ए टीम में जगह दी गई है।
इन खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और राहुल त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।
टीम में पृथ्वी शॉ, राहुल चाहर और उमरान मलिक भी हैं, जो एक या एक से अधिक फॉर्मेट में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
आंकड़े
संजू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
संजू को अंतरराट्रीय क्रिकेट खेलते सात साल हो चुके हैं लेकिन वे केवल 23 मैच ही खेल पाए हैं।
2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले संजू ने 16 मैचों में 21.14 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने एक अर्धशतक जमाया है।
संजू अब तक भारत की ओर से सात वनडे मैच (रन 176, औसत 44, उच्च 54, अर्धशतक एक) भी खेले हैं।
दौरा और टीम
दौरे का कार्यक्रम और टीम
न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इंडिया-ए टीम इस प्रकार है: संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।