
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद क्यों नहीं हो रहा भारतीय टीम का सम्मान समारोह?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है।
यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी होने के साथ ICC का कुल 7वां खिताब है। खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी चुपचाप घर लौट आए हैं।
इस बीच चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सम्मान की कोई योजना नहीं बनाई। अब इसका कारण सामने आ गया।
सम्मान
क्यों आयोजित नहीं किया जा रहा सम्मान समारोह?
रिपोर्ट के अनुसार, 2 महीने तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले खिलाड़ियों के आराम करने को प्राथमिकता देने के कारण BCCI ने विजेता टीम के लिए किसी तरह के सम्मान की योजना नहीं बनाई।
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद टीम के बारबाडोस से लौटने पर उसका सम्मान किया गया था। खिलाड़ियों ने विशेष उड़ान के जरिए बारबाडोस से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
वापसी
कैसे घर लौटे भारतीय टीम के खिलाड़ी?
एक सूत्र ने PTI को बताया कि अधिकतर खिलाड़ी सोमवार को दुबई से रवाना हो गए, जबकि कुछ खिलाड़ी यहीं रुके हैं।
मुख्य कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। विराट कोहली रविवार देर रात पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ टीम होटल से निकल गए थे।
इसी तरह, कप्तान रोहित शर्मा सोमवार रात पत्नी रितिका के साथ मुंबई पहुंच गए। बता दें कि सभी खिलाड़ी IPL से पहले एक सप्ताह का आराम करेंगे।