सोशल मीडिया पर विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग क्यों हो रही?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के देश-दुनिया में करोड़ों फैन हैं। दोनों के बीच भले ही अच्छा तालमेल हो, लेकिन कई बार इनके फैन इन दोनों की श्रेष्ठता के मुद्दे पर उलझ पड़ते हैं। कई बार यही फैन ऐसा करते हुए सीमा लांघ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मंगलवार रात को देखने को मिला जब रोहित के कट्टर फैन 21 वर्षीय विग्नेश को कोहली के फैन धर्मराज के साथ तीखी बहस के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी। जानें पूरा मामला।
घटनाक्रम पर एक नजर
यह पूरा मामला तमिलनाडु के पोययूर गांव का है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास विग्नेश और धर्मराज के बीच शराब के नशे में मारपीट हुई। विग्नेश ने कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बारे में अपशब्द कहे। इससे धर्मराज क्रोधित हो गया और उसने विग्नेश पर बोतल और बल्ले से प्रहार कर दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी धर्मराज
लोगों ने अगले दिन सुबह SIDCO कारखाने में विग्नेश के शव को देखा और तुरंत ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जरूरी साक्ष्य जुटाए और मामले की जानकारी ली। फिलहाल धर्मराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ITI कर चुके विग्नेश सिंगापुर जाने के लिए वर्किंग वीजा का इंतजार कर रहे थे। इस घटना से नाराज लोग ट्विटर पर कोहली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और #ArrestKohli ट्रेंड में है।
रोहित के फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
23 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच जंग
रोहित की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के अपने सफर की शुरुआत करेगी। भारत ने हाल ही में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे। विश्व कप से पूर्व भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमशः 17 और 19 अक्टूबर को अभ्यास मैच भी खेलेगा। भारत ने अब तक एक बार ही टी-20 विश्व कप (2007) अपने नाम किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का कार्यक्रम
23 अक्टूबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1:30 बजे से 27 अक्टूबर (गुरुवार): भारत बनाम A2, दोपहर 12:30 बजे से 30 अक्टूबर (रविवार): भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4:30 बजे से 02 नवंबर (बुधवार): भारत बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1: 30 बजे से 06 नवंबर (रविवार): भारत बनाम B1, दोपहर 1:30 बजे से भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें हैं।