LOADING...
IPL के इतिहास में कब और क्यों भारत से बाहर हुआ टूर्नामेंट का आयोजन? 
भारत में 7 दिन के लिए IPL स्थगित कर दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL के इतिहास में कब और क्यों भारत से बाहर हुआ टूर्नामेंट का आयोजन? 

May 09, 2025
10:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आमतौर पर भारत में आयोजित होता है, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों के कारण इसके कुछ संस्करण देश से बाहर भी खेले गए हैं। कभी आम चुनाव, तो कभी वैश्विक महामारी जैसी स्थितियों ने आयोजकों को वैकल्पिक स्थल चुनने पर मजबूर किया है। दक्षिण अफ्रीका और यूएई जैसे देशों ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की है। आइए जानते हैं किन-किन सालों में IPL भारत से बाहर गया और इसके पीछे क्या वजहें थीं।

#1

IPL 2009 

IPL 2009 का आयोजन भारत में लोकसभा चुनाव के चलते संभव नहीं हो पाया था, इस कारण पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया। यह पहली बार था जब IPL विदेशी जमीन पर खेला गया। चुनाव और लीग की तारीखों में टकराव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोई सुरक्षा जोखिम नहीं लेना चाहता था। सभी मैच दक्षिण अफ्रीका में सफलतापूर्वक हुए थे। फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

#2

IPL 2014

साल 2014 में भी लोकसभा चुनाव के कारण IPL का पूरा संस्करण भारत में नहीं हो पाया था। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए गए थे। पहले 20 मुकाबले UAE में खेले गए ताकि चुनावों से टकराव न हो। इसके बाद 2 मई से लीग की भारत में वापसी हुई और बाकी सभी मैच यहीं पर संपन्न हुए। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर खिताब जीता था।

Advertisement

#3

IPL 2020

साल 2019 में आम चुनावों के बावजूद भारत में ही IPL का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। हालांकि, IPL 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन UAE में करने का निर्णय लेना पड़ा। महामारी के बीच, BCCI ने कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों के तहत टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया था। मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल में हराकर IPL ट्रॉफी को 5वीं बार अपने नाम किया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी।

Advertisement

#4

IPL 2021

साल 2021 में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का गहरा प्रभाव पड़ा, जिससे IPL भी अछूता नहीं रहा। कई टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे, जिससे टूर्नामेंट बीच में ही रोकना पड़ा। KKR और RCB के बीच 30वें मैच से पहले हालात को देखते हुए BCCI ने टूर्नामेंट को स्थगित कर बचे हुए मैच UAE में कराने का फैसला लिया। फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने KKR को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।

Advertisement