Page Loader
कौन हैं रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर चौंकाया?
रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया

कौन हैं रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर चौंकाया?

Jan 31, 2025
01:51 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी में 13 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों को निराश किया। रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए वह पहली पारी में 6 रन पर पवेलियन लौट गए। नजफगढ़ के अनजान तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चारो खाने चित कर दिया। आइए जानते हैं कि कोहली को बोल्ड करके प्रशंसकों को निराश करने वाले सांगवान कौन हैं?

सन्नाटा

कोहली के बोल्ड होते ही स्टेडियम में पसरा सन्नाटा 

मैच के दूसरे दिन हर कोई कोहली की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था। यश ढुल (32) के आउट होने के बाद जैसे ही कोहली मैदान पर उतरे तो पूरा स्टेडियम में 'कोहली-कोहली' के नारों से गूंज उठा। हालांकि, 15वीं गेंद पर कोहली, सांगवान की ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद हल्की सी स्विंग होकर बैट और पैड के बीच से निकलते हुए ऑफ स्टम्प ले उड़ी। इसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कैसे आउट हुए विराट कोहली

परिचय

कौन हैं हिमांशु सांगवान?

हिमांशु सांगवान घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं। 29 साल के सांगवान का जन्म 2 सितंबर, 1995 को दिल्ली में हुआ था। भारतीय टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे सांगवान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रेलवे के लिए अपना रणजी डेब्यू 2019-20 में किया था। उनके लिस्ट-A क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में हुई थी और उनका अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

आंकड़े

सांगवान अब तक चटका चुके हैं 79 प्रथम श्रेणी विकेट

सांगवान ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसकी 41 पारियों में करीब 20 की औसत और 3 की इकॉनमी से 79 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। वह 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 17 लिस्ट-A मैचों में 34.71 की औसत से 21 विकेट ले चुके हैं। 4/44 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा, वह 7 टी-20 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं।

शुरुआत

रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर रह चुके हैं सांगवान

कोहली का विकेट झटकने वाले सांगवान घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम करते थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले ये ही काम करते थे। सांगवान ने पहली बार बड़े लेवल पर अपनी पहचान मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में बनाई थी। रणजी मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 60 रन देते हुए 6 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

जानकारी

सांगवान ने ग्लेन मैक्ग्रा से सीखे तेज गेंदबाजी के गुर

सांगवान ने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से तेज गेंदबाजी के गुर सीखे हैं। मैक्ग्रा को वह अपना आदर्श मानते हैं। मार्च 2019 में MRF पेस फाउंडेशन में सांगवान की मैक्ग्रा से पहली मुलाकात हुई थी। उसके बाद वह पीछे नहीं मुड़े।