जब खिलाड़ी देश के लिए खेलें तो उन्हें IPL के नजरिए से देखना बंद करें- अश्विन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अगामी एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में जहां तिलक वर्मा जैसा चौंकाने वाला नाम शामिल किया गया, वहीं युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी स्पिनर को जगह नहीं मिली। टीम के ऐलान के बाद से ही हर बार की तरह चयनकर्ताओं की सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
तिलक को बैकअप के रूप में मिली जगह- अश्विन
अश्विन ने कहा, "तिलक ने भले ही आयरलैंड सीरीज में ज्यादा रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने पहले ही अपने इरादे दिखा दिए थे। उन्हें मध्यक्रम में बैकअप के रूप में चुना गया है।" सूर्यकुमार यादव के लिए अश्विन ने कहा, "वह टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं। यही कारण है कि टीम वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन कर रही है। वह मैच विजेता रहे हैं और टी-20 में हम सब के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।"
IPL खत्म हो जाए तो इससे आगे बढ़ जाना चाहिए- अश्विन
अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "एक विशेष फ्रेंचाइजी के प्रशंसक अपनी टीम के खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं।" अश्विन ने कहा, "जब खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें IPL के नजरिए से देखना बंद कीजिए। एक बार IPL खत्म हो जाए तो इससे आगे बढ़ जाना चाहिए। जब खिलाड़ी भारत के लिए खेले तो उसे स्वीकार करें। प्रशंसक IPL के बाद भी युद्ध में उलझे रहते हैं।"