
विराट कोहली ने लाल गेंद से कब खेला अपना आखिरी मैच? जानिए कैसा रहा था प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही एक सुनहरे अध्याय पर पूर्ण विराम लग गया।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये ऐलान किया।
वह भारत की ओर से अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली आखिरी बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे।
इस बीच उनके आखिरी प्रथम श्रेणी मैच के बारे में जानते हैं।
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी 2025 में अपना आखिरी मैच खेले थे कोहली
रणजी ट्रॉफी 2025 में कोहली ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था। उन्होंने 13 साल के लम्बे अंतराल के बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की थी।
दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ 6 रन का स्कोर किया था। पहली पारी के दौरान उन्हें हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर दिया था।
दिल्ली उस मैच में सिर्फ 1 बार बल्लेबाजी कर सकी थी। ऐसे में 6 रन कोहली का आखिरी प्रथम श्रेणी स्कोर साबित हुआ।
जानकारी
दिल्ली ने पारी और 19 रन से जीता था मुकाबला
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 374 रन बनाए थे। इसके बाद रेलवे की दूसरी पारी सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई थी।
आंकड़े
बेमिसाल रहा है कोहली का प्रथम श्रेणी करियर
2025 से पहले कोहली ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे।
कोहली ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 156 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 259 पारियों में 48.23 की उम्दा औसत से 11,485 रन बनाए हैं।
उनके नाम 37 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला अपना आखिरी टेस्ट
कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के दौरान सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन के स्कोर किए थे। उस टेस्ट में भारत को हार मिली थी।
कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए थे।
इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है। कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।