LOADING...
विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फिकी रही वापसी, जानिए कितने रन बनाए
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फिकी रही वापसी, जानिए कितने रन बनाए

Jan 31, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हुई वापसी फिकी रही है। उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली क्रिकेट टीम की पहली पारी में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कैसे आउट हुए कोहली

शिकार

कोहली को किसने बनाया शिकार?

पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41 रन बना चुकी दिल्ली को दूसरे दिन का पहला झटका यश ढुल के रूप में लगा। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जब कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पूरा स्टेडियम में उनके नाम के शोर से गूंज उठा। हालांकि, कोहली कुछ कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान का शिकार बन गए। सांगवान ने उन्हें बोल्ड आउट किया। इससे मैदान पर मौजूद दर्शक निराश हो गए।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है कोहली का प्रथम श्रेणी करियर?

कोहली ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे। कोहली ने अब तक कुल 156 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 259 पारियों में 48.23 की औसत से 11,485 रन बनाए हैं। उनके नाम 37 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं। बता दें कि कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9,230 रन बनाए हैं।

Advertisement