IPL 2021: कैसे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है मुंबई इंडियंस?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी दिन है। प्ले-ऑफ में तीन टीमों का स्थान पक्का हो चुका है और चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
हालांकि, आज रात मैदान में उतरते समय मुंबई इंडियंस (MI) भी प्ले-ऑफ में जाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं कैसे MI प्ले-ऑफ में जा सकती है।
टॉस
प्ले-ऑफ में जाने के लिए MI को करनी होगी पहले बल्लेबाजी
यदि MI को प्ले-ऑफ में जाना है तो उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी। यदि टीम को पहले गेंदबाजी करना पड़ा तो फिर वे प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकेंगे।
फिलहाल छठे नंबर पर मौजूद MI का रन-रेट माइनस में है और उसे प्लस में लाने के लिए उन्हें पहले बल्लेबाजी करने बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और फिर बड़े अंतर से मैच जीतना होगा।
जीत का अंतर
171 रनों से जीतना होगा MI को अपना मुकाबला
यदि MI ने टॉस जीत लिया और उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिल भी गया तो भी उनके लिए प्ले-ऑफ में जाना बेहद मुश्किल होने वाला है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI को इतना बड़ा स्कोर बनाना होगा कि वे मैच को 171 रनों के अंतर से जीत सकें।
171 रनों से कम के अंतर से मैच जीतने पर MI बाहर हो जाएगी और KKR प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी।
KKR
KKR ने बिगाड़ा MI का खेल
बीती रात KKR और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मुकाबले पर MI की करीबी नजर थी और इस मुकाबले का परिणाम उनके खिलाफ गया है। KKR ने 86 रनों से मैच जीतकर MI का काम बिगाड़ दिया है।
यदि इस मुकाबले में KKR हारती तो इसका सीधा फायदा MI को होता और उनके लिए प्ले-ऑफ में जाने का काम थोड़ा आसान हो जाता है। KKR ने अपने रन-रेट को भी काफी शानदार कर लिया है।
गणना
कैसे निकाला जाता है एक मैच का नेट रन रेट?
पहले चरण में एक टीम के द्वारा बनाये गए कुल रनों की संख्या को कुल ओवरों की संख्या से भाग दीजिये। दूसरे चरण में इसी टीम द्वारा दिए गए कुल रनों की संख्या को इसी टीम द्वारा फेंके गए कुल ओवरों की संख्या से भाग दीजिये।
इसके बाद पहले चरण से प्राप्त परिणाम से दूसरे चरण के परिणाम को घटा दीजिए और प्राप्त आंकड़ा इस टीम का नेट रन रेट होगा।