Page Loader
KKR बनाम RR: कोलकाता ने दर्ज की 86 रनों से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते वरुण चक्रवर्ती

KKR बनाम RR: कोलकाता ने दर्ज की 86 रनों से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 07, 2021
10:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 86 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही KKR ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने शुभमन गिल (56) की बदौलत 171/4 का स्कोर खड़ा किया है। जवाब में RR की पूरी टीम 85 के स्कोर पर सिमट गई।

लेखा-जोखा

इस तरह KKR को मिली जीत

KKR के लिए गिल (56) और वेंकटेश अय्यर (38) ने 79 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया। RR के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए RR ने चौथे ओवर में 13 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। राहुल तेवतिया (44) की पारी की बदौलत टीम किसी तरह 85 रन बना सकी।

जानकारी

KKR के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि

यह छठा मौका है जब KKR ने अपनी विपक्षी टीम को 100 से कम रनों के स्कोर पर समेटा है। मुंबई और आरसीबी के साथ वे संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाली टीम बन गए हैं।

RR

RR ने बनाया पावरप्ले का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन पवेलियन लौट गए थे। पावरप्ले में RR ने चार विकेट गंवाते हुए केवल 17 रन ही बनाए। यह IPL में RR का दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर हो गया है। 2009 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पावरप्ले में 14/2 का स्कोर बनाया था।

जानकारी

RR के खिलाफ जारी है KKR के गेंदबाजों का अदभुत प्रदर्शन

KKR ने 2020 से RR के खिलाफ पावरप्ले में चार मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। इस अवधि में दूसरी टीमों के खिलाफ KKR के गेंदबाज 24 मैचों में केवल 17 ही विकेट ले सके हैं।

प्ले-ऑफ

पंजाब हुई बाहर, मुंबई को होगी चमत्कार की जरूरत

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आज दोपहर को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 135 रनों के लक्ष्य को 13 ओवर्स में हासिल कर लिया था। इस जीत के बाद उन्होंने संभावनाओं के तहत खुद को प्ले-ऑफ की रेस में जिंदा रखा था। हालांकि, अब RR की इस हार के साथ ही पंजाब का सफर भी समाप्त हो गया है। दूसरी ओर अब मुंबई इंडियंस (MI) को भी चमत्कार की जरूरत होगी।

जानकारी

लगातार सबसे अधिक सीजन प्ले-ऑफ में नहीं जा पाने वाली टीम बनी पंजाब

यह लगातार सातवां सीजन है जब पंजाब किंग्स प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। दिल्ली कैपिटल्स (6) से आगे निकलते हुए वे लगातार सबसे अधिक सीजन प्ले-ऑफ में नहीं जा पाने वाली टीम बन गए हैं।