नवंबर के बाद क्या होगा शास्त्री का भविष्य? हेडकोच के लिए आवेदन कर सकते हैं राठौर
टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने वाला है। हेडकोच रवि शास्त्री का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है। शास्त्री अब भारतीय टीम से अलग होने वाले हैं। खिलाड़ी, कॉमेंटेटर और फिर कोच के रूप में लगभग पिछले 42 सालों से लगातार काम करते आ रहे शास्त्री अब आराम करना चाहते हैं। आइए जानते हैं नवंबर के बाद क्या हो सकता है शास्त्री का भविष्य।
अब चुनिंदा काम करना चाहते हैं शास्त्री
टाइम्स ऑफ इंडिया के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "अब शास्त्री चुनिंदा काम करेंगे। वह किसी IPL फ्रेंचाइजी के साथ काम करने के बारे में सोच सकते हैं। पूरे साल यात्रा करने के बारे में अब वह नहीं सोचना चाहते हैं। जानकारों के मुताबिक यदि शास्त्री वापस कमेंट्री करना चाहेंगे तो इंडस्ट्री उनका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज भी शास्त्री को उनकी कमेंट्री के लिए याद किया जाता है।
कोच के रूप में काफी सफल रहे हैं शास्त्री
शास्त्री की कोचिंग में भारत ने 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद भारतीय टीम 2019 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। भारत ने इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल भी खेला था, जिसमें उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। कुल मिलाकर शास्त्री के अंडर टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।
बल्लेबाजी और हेडकोच दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं राठौर
अगस्त 2019 में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बनाए गए विक्रम राठौर दोबारा आवेदन कर सकते हैं। राठौर के कार्यकाल में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के निचले क्रम में काफी सुधार आया है। ऐसा माना जा रहा है कि राठौर बल्लेबाजी कोच के अलावा हेड कोच पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। वह भारतीय टीम के साथ 2 साल का समय बिता चुके हैं और लगभग हर खिलाड़ी को काफी करीब से जानते हैं।
IPL की ओर रुख करना चाहते हैं अरुण
भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कोच में से एक माने जाने वाले भरत अरुण भी अब IPL की ओर रुख करना चाहते हैं। अरुण के प्रोफाइल को देखते हुए कोई भी IPL फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी। अरुण के अंडर भारतीय टीम ने खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजी में एक नया आयाम स्थापित किया है।