IPL 2021: नीलामी में क्या हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रणनीति?
पिछले कुछ सीजनों से तुलना करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 अच्छा रहा था। 2016 के बाद पहली बार टीम प्ले-ऑफ में पहुंची थी, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। तमाम खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब RCB 18 फरवरी को होने वाली नीलामी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। आइए जानते हैं नीलामी में कहां रह सकती है RCB की निगाहें।
RCB ने रिलीज किए हैं कई मार्की खिलाड़ी
RCB ने क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली और उमेश यादव समेत कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। पार्थिव पटेल ने संन्यास ले लिया है तो वहीं डेल स्टेन इस सीजन में नहीं खेलेंगे। एडम जैंपा और केन रिचर्डसन को रिटेन किया गया है। जैंपा पिछले सीजन रिचर्डसन की जगह टीम में आए थे। हर्षल पटेल और डेनिएल सैम्स ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स से आए हैं।
रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ी
रिलीज किए गए खिलाड़ी: आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, इसुरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान और पार्थिव पटेल। रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पड्डीकल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, पवनदीप देशपांडे, शहबाज अहमद, एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और जोश फिलिपे। सैम्स और पटेल ट्रेड होकर टीम से जुड़े हैं।
RCB के पास हैं 35 करोड़ रूपये
RCB को कुल 11 जगहें भरनी हैं जिनमें तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी लाया जाना है। फिलहाल उनके पास 35.40 करोड़ रूपये हैं जिससे कि वे नीलामी में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं।
बल्लेबाजी मजबूत करना होगा RCB का लक्ष्य
उमेश को रिलीज करने के बावजूद RCB के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। टीम में सिराज और सैनी के रूप में दो अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिनका साथ नए आए पटेल और सैम्स देंगे। चहल, जैंपा और सुंदर के मौजूद होने की स्थिति में टीम का स्पिन विभाग भी मजबूत है। हालांकि, बल्लेबाजी अभी भी कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर दिख रही है। RCB कुछ फिनिशर खरीदना चाहेगी।