पार्थिव पटेल ने कहा क्रिकेट को अलविदा, ट्विटर पर लिखा भावुक संदेश
क्या है खबर?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक बड़ा पोस्ट डालते हुए अपने संन्यास की घोषणा की है।
17 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलने पर पार्थिव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी धन्यवाद दिया है।
35 वर्षीय पार्थिव ने जनवरी 2018 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट के रूप में खेला था।
संदेश
पिता की इच्छा थी कि भारत के लिए खेलूं- पार्थिव
पार्थिव ने अपने संन्यास पत्र में लिखा कि उनके पिता और चाचा की इच्छा थी कि वह भारत के लिए खेलें और इसके लिए उन्होंने काफी बलिदान भी दिए हैं।
उन्होंने आगे लिखा, "मैं अपनी माता, बहन, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का साथ देने के लिए धन्यवाद नहीं दे सकूंगा। उनका योगदान और बलिदान मुझे क्रिकेट को करियर चुनने में सबसे अधिक मदद देने वाली चीज रही।"
रिकॉर्ड
सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर हैं पार्थिव
17 साल 152 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर हैं।
इसके अलावा वह भारत के लिए चौथे सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं।
पार्थिव ने अपने करियर में 25 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 की औसत के साथ 934 रन बनाए हैं।
टेस्ट में उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 71 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
टी-20 इंटरनेशनल
भारत के लिए केवल दो टी-20 ही खेल सके हैं पार्थिव
2003 में वनडे और 2011 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पार्थिव ने भारत के लिए आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला फरवरी 2012 में खेला था।
204 टी-20 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले पार्थिव भारत के लिए केवल दो ही टी-20 मैच खेल सके हैं।
नवंबर 2019 में उन्होंने गुजरात के लिए अपने करियर का आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। पार्थिव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे।
IPL करियर
ऐसा रहा पार्थिव का IPL करियर
2018 और 2019 IPL में RCB के लिए लगातार ओपनिंग करने वाले पार्थिव को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
IPL में वह छह टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, RCB और मुंबई इंडियंस शामिल हैं।
उन्होंने 139 IPL मैचों में 22.6 की औसत के साथ 2,848 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं।
करियर
ऐसा रहा पार्थिव का क्रिकेटिंग करियर
गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पार्थिव ने 194 फर्स्ट-क्लास मैचों में 11,240 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 27 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 486 कैच लेने के साथ 77 स्टंपिंग भी किए हैं।
पार्थिव ने 193 लिस्ट-ए मैचों में 5,172 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत के लिए उन्होंने 38 वनडे मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 736 रन बनाए हैं।