दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, सील्स को मिला मौका
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (10 जून) से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है जिसके लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इससे पहले उन्होंने 17 लोगों की एक प्रारंभिक टीम का चयन किया था। पहले टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में 19 साल के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को भी शामिल किया गया है। सील्स के नाम पर लगातार चर्चा हो रही है।
एक फर्स्ट-क्लास मैच के बाद वेस्टइंडीज टीम में आए हैं सील्स
2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सील्स ने अब तक केवल एक ही फर्स्ट-क्लास मैच खेला है। मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "जेडन सील्स युवा हैं और उनका दिल काफी बड़ा है। बेस्ट बनाम बेस्ट मैचों में उन्होंने गति से गेंदबाजी की, मूवमेंट हासिल किया और दिखाया कि वह विकेट ले सकते हैं। हम सोचते हैं कि वह गेंदबाजी आक्रमण में ताकत ला सकते हैं।"
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, न्क्रुमाह बोनर, रोस्टन चेज, रखीम कोर्नवाल, जोसुआ डि सिल्वा, जैसन होल्डर, शे होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कीरन पॉवेल, केमाल रोच और जेडन सील्स
पिछले 22 टेस्ट से एक भी शतक नहीं लगा सके थे होप
शे होप और कीरन पॉवेल की जोड़ी की भी टेस्ट टीम में वापसी कराई गई है। 2017 में खेले गए लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद से होप 22 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर होप छह पारियों में केवल 105 रन ही बना सके थे और फिर टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए थे।
पॉवेल ने 2012 के बाद से नहीं लगाया है कोई शतक
दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले पॉवेल की भी टीम में वापसी हुई है। पॉवेल के शतकों का सूखा तो लंबे समय से चला आ रहा है। उन्होंने अब तक केवल तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। पॉवेल ने तीनों शतक 2012 में लगाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक लगाने के बाद से वह कोई टेस्ट शतक लगाने में सफल नहीं रहे हैं।