Page Loader
दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत की स्थिति, वेस्टइंडीज पहली पारी में 73 रन से पिछड़ा 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 251 रन पर ऑलआउट कर दिया (तस्वीर: ट्विटर/@ProteasMenCSA)

दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत की स्थिति, वेस्टइंडीज पहली पारी में 73 रन से पिछड़ा 

Mar 09, 2023
10:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 73 रन की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4/0 का स्कोर बना लिया था। वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रन पर सिमट गई थी। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट झटके।

पारी

कैसा रहा दूसरे दिन का खेल

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 320 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी करने आई तो होल्डर को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 116 रन तक टीम के 6 विकेट गिर गए थे। होल्डर ने 117 गेंद का सामना किया और 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 29 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के कोएट्जी के अलावा कगिसो रबाडा ने भी 2 विकेट झटके।

गेंदबाजी 

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को मैच में विकेट मिला। रबाडा ने 2, वियान मूल्डर ने 1, कोएट्जी ने 3, साइमन हार्मर को 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट अपने नाम किया। होल्डर को छोड़कर कोई भी वेस्टइंडीज का बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अच्छा नहीं खेल पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। दूसरे दिन सुबह उनके 3 विकेट जल्दी गिर गए।

बल्लेबाजी

होल्डर ने खेली शानदार पारी 

वेस्टइंडीज के लिए टीम के पूर्व कप्तान होल्डर ने पहले केमार रोच (13) के साथ नौवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद गुडाकेश मोती के साथ उन्होंने अंतिम विकेट के लिए 83 गेंद में 58 रन जोड़ दिए। उन्होंने टेस्ट करियर में अपना 12वां अर्धशतक लगाया। होल्डर ने 29.62 की औसत से 2,725 रन बनाए हैं। इस शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पहली पारी दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज को भी पवेलियन भी भेजा था।

रिपोर्ट

कैसा था पहले दिन का खेल?

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने 106 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई थी। एल्गर 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान तेम्बा बावुमा 3 चौकों की मदद से 64 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 320 रन बनाए।