वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज ने शुरुआती दो मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। टेस्ट सीरीज गंवाने वाली कैरिबियाई टीम अपने पसंदीदा प्रारूप में दमदार वापसी करना चाहेगी। इस सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उस पर नजर डालते हैं।
गेल बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
क्रिस गेल ने टी-20 करियर में 31.24 की औसत से 1,656 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (1,672), शिखर धवन (1,673) और उमर अकमल (1,690) से आगे निकल सकते हैं। गेल सिर्फ 44 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,700 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ 20वें बल्लेबाज बन सकते हैं। गेल ने अब तक 141 चौके लगाए हैं और वह 150 चौकों का आंकड़ा भी छू सकते हैं।
पोलार्ड और ब्रावो बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,277 रन बनाए हैं। वह 1,300 रन का आंकड़ा पार करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। वह बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (1,282) से भी आगे निकल जाएंगे। इस बीच, ड्वेन ब्रावो (1,157) के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में केविन पीटरसन (1,176) और युवराज सिंह (1,177) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
डिकॉक हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
क्विंटन डिकॉक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 31.02 की औसत से 1,303 रन बनाए हैं। उन्हें इस प्रारूप में 1,500 रन पूरे करने के लिए सीरीज में 197 रनों की जरूरत है। अगर डिकॉक यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले वह तीसरे प्रोटियाज खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 15 चौके और लगाते ही टी-20 में 150 चौके लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
ब्रावो ने 27.12 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। वह विकेट के मामले में इमरान ताहिर (63), डेल स्टेन (64) और स्टुअर्ट ब्रॉड (65) को पछाड़ सकते हैं। ब्रावो (5) आगामी टी-20 सीरीज में आठ विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे सफल कैरिबियाई गेंदबाज हो जाएंगे। रसी वैन डर डूसन (628) टी-20 में रन बनाने के मामले में जैक्स कैलिस (666) को पीछे छोड़ सकते हैं।