वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम टी-20 फॉर्मेट की ओर रुख करेगी। दोनों देशों के बीच आज से पांच टी-20 मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है।
किरोन पोलार्ड की कप्तानी में कैरेबियन टीम इस सीरीज में दबदबा बनाना चाहेगी तो वहीं अफ्रीकी टीम भी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
पढ़ें इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम में है दिग्गजों की भरमार
वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों को जगह दी है। टी-20 विश्व कप को देखते हुए वेस्टइंडीज मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में है और ये दिग्गज भी टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
टीम में कुछ खिलाड़ियों का भी अच्छा मिश्रण शामिल है।
संभावित एकादश: सिमंस, हेटमायर, गेल, पोलार्ड (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), होल्डर, रसेल, ब्रावो, ऐलन, सिंक्लेयर और मैकॉय।
दक्षिण अफ्रीका
डि कॉक और रबाडा होंगे अहम दक्षिण अफ्रीकी
चोट के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाने वाले टेंबा बवुमा की वापसी हो गई है और वह टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया और लुंगी न्गीदी की तिकड़ी ने टेस्ट सीरीज में शानदार कार्य किया था और इस सीरीज में भी वे अहम होंगे।
डेविड मिलर और क्विंटन डि कॉक पर टीम की बल्लेबाज काफी हद तक निर्भर रहेगी।
संभावित एकादश: डि कॉक (विकेटकीपर), बवुमा (कप्तान), डूसेन, मलान, क्लासन, मिलर, लिंडे, रबाडा, नोर्खिया, न्गीदी और शाम्सी।
जानकारी
एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दबदबा बनाया है और इनमें से छह मैचों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज को चार मैचों में जीत मिली है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एविन लेविस, रासी वान डर डूसेन और शिमरन हेटमायर।
ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड (कप्तान) और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा और लुंगी न्गीदी।
मैच शनिवार (26 जून) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी।
इसका लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप पर होगा और मैच देखने के लिए मैच पास खरीदना होगा।