Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले दो टी-20 के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की टीम
अभ्यास सत्र के दौरान क्रिस गेल

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले दो टी-20 के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की टीम

लेखन Neeraj Pandey
Jun 26, 2021
09:01 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद आज से वेस्टइंडीज उनके खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। बीती रात क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम में आंद्रे रसेल की वापसी कराई गई है। पिछले साल मार्च के बाद यह पहला मौका है जब रसेल राष्ट्रीय टीम में आए हैं। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज की पूरी टीम।

बयान

एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं रसेल- मुख्य चयनकर्ता

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा कि आंद्रे रसेल टीम में एक्स फैक्टर का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "वह बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित करने वाले खिलाड़ी हैं और दोनों ही विभागों में वह गहराई देते हैं। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम बनाने की सोच है। टी-20 विश्व कप में जाने से पहले हम कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बेस्ट टीम बनाना चाहते हैं।"

PSL

PSL में रसेल को हुआ था कन्कशन

रसेल ने हाल ही में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए अपना पाकिस्तान सुपर लीग डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में ही उन्हें कन्कशन हो गया था। रसेल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। इसके बाद वह लीग में कोई मैच नहीं खेल सके और उनके लिए डेब्यू सीजन अच्छा नहीं रहा। अब वेस्टइंडीज के लिए वापसी करते हुए रसेल अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

जानकारी

पहले दो टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और केविन सिंक्लेयर।

शुरुआत

आज से शुरु होगी टी-20 सीरीज

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला आज देर रात खेला जाना है। भारतीय समयानुसार मैच रात 11:30 बजे शुरु होगा। पूरी सीरीज ग्रेनाडा में खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसकी कमान टेंबा बवुमा को मिली है। कगीसो रबाडा, लुंगी न्गीदी और तबरेज शाम्सी टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे तो वहीं बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक से उम्मीदें होंगी।