पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 97 रनों पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने बनाई बढ़त
क्या है खबर?
डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में सिर्फ 97 रनों पर सिमट गई। प्रोटियाज टीम से लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 128/4 का स्कोर बनाकर 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। क्विंटन डिकॉक (4*) और वैन डर डुसेन (34*) क्रीज पर नाबाद हैं।
ऐसा रहा पहले दिन का खेल।
पहली पारी
विपक्षी तेज गेंदबाजों के सामने ढही वेस्टइंडीज की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और 31 के टीम स्कोर तक उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट और शाई होप के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। दोनों विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए।
इसके बाद कैरिबियाई टीम के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और पूरी टीम 97 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए और छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
गेंदबाजी
एनगिडी और नोर्खिया ने की घातक गेंदबाजी
एक तरफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए तो दूसरी तरफ मेहमान तेज गेंदबाजों ने प्रभावित किया।
एनगिडी ने 19 रन देकर पांच विकट झटके तो दूसरी तरह नोर्खिया ने 35 रन देकर चार विकेट लिए।
25 वर्षीय एनगिडी वेस्टइंडीज की जमीं पर फाइव विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा प्रोटियाज गेंदबाज बने हैं।
इन दोनों के अलावा कगिसो रबाडा ने एक विकेट हासिल किया।
जानकारी
वेस्टइंडीज ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज का यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले कैरिबियाई टीम का सबसे कम स्कोर 102 था, जो उन्होंने 2010 में हुए पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में बनाया था।
बल्लेबाजी
एडेन मार्करम ने लगाया अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को मिली बढ़त
मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भी खराब शुरुआत रही और कप्तान डीन एल्गर बिना खाता खोले ही केमार रोच का शिकार बने। हालांकि, एडेन मार्कराम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलवा दी।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए वैन डर डुसेन के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 60 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें युवा जेडेन सील्स ने आउट किया।