वेस्टइंडीज बनाम भारत: तिलक वर्मा तोड़ सकते हैं विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इस दौरान युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए तिलक को 93 रन बनाने होंगे।
तिलक ने पहले 3 मुकाबलों में बनाए 139 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में टी-20 डेब्यू करने वाले तिलक ने सीरीज के पहले 3 मैच में 69.50 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। तिलक ने पहले टी-20 में 22 गेंदों पर 39 रन, दूसरे मुकाबले में 51 रन और तीसरे टी-20 में 37 गेंदों पर 49* रन बनाए थे। इससे पहले कोहली ने मार्च 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में 231 रन बनाए थे।
टी-20 सीरीज में तिलक ने बनाए ये रिकॉर्ड
तिलक सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली 3 टी-20 पारियों में से प्रत्येक में 30+ स्कोर बनाया हो। वह अपनी पहली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 पारियों में 139 रन बनाकर सूर्यकुमार की बराबरी कर ली है। दीपक हुड्डा ने अपनी पहली 3 टी-20 पारियों में 172 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर (109 रन) हैं।