वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलने को तैयार है। अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे और कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वेस्टइंडीज की टीम में शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन की वापसी हुई है। ऐसे में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की संभावना है। आइए इस सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
साल 2014 के टी-20 विश्व कप को देखते हुए इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। संजू सैमसन और ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन और शाई होप की वापसी हुई है। टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल होंगे। वनडे सीरीज में जेसन होल्डर टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें भी टीम में चुना गया है। टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की पूरी टीम: रोवमन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस।
3 अगस्त को खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच
टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त (गुरुवार) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला 6 अगस्त (रविवार) और 8 अगस्त (मंगलवार) को गयाना में खेला जाएगा। 12 अगस्त (शनिवार) और 13 अगस्त (रविवार) को चौथा और पांचवां टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाना है। वनडे सीरीज के समापन के ठीक बाद इस सीरीज का आयोजन होगा। टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी में लग जाएगी।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 17 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच काफी जोरदार टक्कर रही है। दोनों के बीच 7 मैच खेले गए हैं। 4 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 77.66 की औसत और 171.95 की स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए हैं। हार्दिक ने पिछले 10 मैचों में 29.37 की औसत और 129.12 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने भारत के लिए पिछले 9 टी-20 मैच में 13 विकेट झटके हैं। वेस्टइंडीज के लिए किंग ने पिछले 8 मैच में 141.87 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं।
कब और कहां देखें मैच?
टी-20 सीरीज के पांचों मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होंगे, जिसका प्रसारण 'डीडी स्पोर्ट्स' के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा जियो सिनेमा और फैनकोड एप के जरिए भी मैच को लाइव देखा जा सकता है।