
वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-2 से जीतकर सबको चौंका दिया है।
यह एक कड़ी टक्कर वाली सीरीज थी। पहले 2 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज बराबर कर ली थी। हालांकि, निर्णायक मुकाबले में रोवमैन पॉवेल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में पहली बार हार मिली।
आइए सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
बल्लेबाज
भारतीय सलामी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम का शीर्ष क्रम सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाया। ईशान किशन को उनके खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर निकलना पड़ा।
चौथे टी-20 मुकाबले को छोड़ दें, जहां शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 165 रन जोड़े थे, भारतीय सलामी बल्लेबाज किसी भी मैच में 20 रन की साझेदारी नहीं कर पाई।
गिल 4 बार 10 रन के अंदर आउट हुए। जायसवाल भी 3 मैच में से 2 बार 10 के स्कोर के अंदर पवेलियन लौटे।
रन
तेजी से रन बनाने वालों के लिए शानदार रही सीरीज
सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी निकोलस पूरन (184 रन), तिलक वर्मा (173) और सूर्यकुमार यादव (166) का स्ट्राइक रेट 140 से अधिक था।
जिन खिलाड़ियों ने तेजी से रन नहीं बनाए, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या संभल कर खेल रहे थे और 18 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार ने आक्रमक क्रिकेट खेली और उन्होंने 45 गेंद में 61 रन बना दिए।
बल्लेबाजी
तिलक ने पहली सीरीज में ही किया शानदार प्रदर्शन
तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार डेब्यू किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में चुना गया था।
उन्होंने सीरीज में 39, 51, 49, 7 और 27 के स्कोर बनाए। एक तरफ अन्य भारतीय बल्लेबाज असफल हो रहे थे।
20 साल के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी इस खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी
कुलदीप और युजवेंद्र के लिए कैसी रही सीरीज?
टी-20 सीरीज में कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर हावी रहे और उन्होंने 4 मैचों में 5.75 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए।
युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन सीरीज में कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 9.06 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और उन्हें 5 विकेट मिले।
आखिरी मैच में चहल ने 4 ओवरों में 51 रन दे दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। कुलदीप ने इस मैच में अपने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन खर्च किए।
प्रदर्शन
मुकेश ने आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी टी-20 सीरीज में अपना डेब्यू किया और उन्होंने मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।
उनकी यॉर्कर गेंदों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
अंतिम 5 ओवरों में उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 8.8 की रही। ऐसे में मुकेश की पहली सीरीज काफी अच्छी साबित हुई।
उनके साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सीरीज में 7 विकेट लिए। हालांकि, उन्होंने 9.18 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।
फॉर्म
हार्दिक कप्तानी और बल्लेबाजी में रहे बेअसर
भारतीय कप्तान हार्दिक की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में अच्छा नहीं कर पाए। वह 4 पारियों में सिर्फ 110 की स्ट्राइक रेट से केवल 77 रन ही बना सके।
निचले क्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने में उनकी असमर्थता के कारण भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ।
हार्दिक की कप्तानी भी पूरी सीरीज में बेहद खराब रही। टीम का बल्लेबाजी क्रम हर मैच में बदलता रहा। फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल का उन्होंने अच्छे से उपयोग नहीं किया।
जानकारी
शुरुआती ओवर में अकील होसेन की शानदार गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन पावरप्ले के ओवरों में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे। उन्होंने 6.6 की शानदार इकोनॉमी से 5 विकेट लेकर सीरीज समाप्त की। इस खिलाड़ी ने सीरीज में 2 बार गिल को आउट किया।