दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज की बेहतरीन शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं। कैरेबियाई टीम फिलहाल 352 रनों से पीछे है और स्टंप्स तक क्रीज पर क्रैग ब्रैथवेट (37*) और किर्क मैकेंजी (14*) बने हुए हैं। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कोहली के शतक की बदौलत भारत ने बनाया अच्छा स्कोर
कल के स्कोर 288/4 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम से विराट कोहली (121) ने शतक लगाया और उनका साथ निभा रहे रविंद्र जडेजा (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 56 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने 128 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
कोहली ने लगाया 29वां टेस्ट शतक
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहने वाले कोहली ने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा। उन्होंने 11 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से 341 रन के टीम स्कोर पर रन आउट हो गए। इस बीच उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी भी की।
जडेजा और अश्विन ने लगाए अर्धशतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए जडेजा ने 5 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक रहा। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने निचले क्रम में उपयोगी पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया। वह 78 गेंद पर 56 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हो गए।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोच ने 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 104 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल (10), जडेजा (61) और अश्विन (56) के रूप में अहम विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने 39 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 89 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। जेसन होल्डर ने 57 रन देते हुए 2 विकेट लिए। शैनन गेब्रियल ने 1 सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज ने की अच्छी शुरुआत
दूसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए तेजनारायण और ब्रैथवेट ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अच्छी लय में नजर आ रहे तेजनारायण 33 रन बनाकर आउट हुए। दिन के खेल की समाप्ति तक ब्रैथवेट 37 रन बनाकर और मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने अपने पांचो गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से सिर्फ रविंद्र जडेजा को सफलता मिली।