
वेस्टइंडीज बनाम भारत: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया 14वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल किया है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाते हुए 56 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए।
आइए अश्विन की पारी और टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही अश्विन की पारी
जब भारतीय टीम ने 360 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया था, तब अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया।
वह 78 गेंद पर 56 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
इस बीच उन्होंने ईशान किशन (25) के साथ मिलकर 33 रन की साझेदारी की।
आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहे हैं अश्विन के आंकड़े
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अब तक 13 टेस्ट की 13 पारियों में 50.66 की औसत के साथ 608 रन बनाए थे।
इस बीच उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा है।
वेस्टइंडीज की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 5 पारियों में 291 रन बनाए हैं।
टेस्ट करियर
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
बल्लेबाजी में अश्विन ने अब तक के टेस्ट करियर में 132 पारियों में 27.22 की औसत के साथ 3,185 रन बनाए हैं। इस बीच वह 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 176 पारियों में 23.61 की औसत के साथ 486 विकेट लिए हैं। वह 34 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
वह टेस्ट प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
पारी
भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन
दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए हैं।
भारत से विराट कोहली ने शानदार शतक (121) लगाया। उनके अलावा रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57), रविंद्र जडेजा (61) और रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने अपनी पारी में 128 ओवर बल्लेबाजी की।