दूसरा टेस्ट: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, शतक के करीब पहुंचे कोहली
क्या है खबर?
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा है और स्टंप्स की घोषणा तक मेहमान टीम ने 288/4 का स्कोर बनाया है।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57) और विराट कोहली (87*) ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से 4 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
भारतीय टीम के नाम रहा पहला सत्र
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बटोरे।
दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। यह लगातार दूसरा ऐसा मौका रहा, जब इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की।
भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक 26 ओवर में बिना विकेट खोए 121 रन बना लिए थे।
शतक
शतक से चूके रोहित
रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। पारी के 5वें ओवर के दौरान रोहित ने केमार रोच की गेंद पर पुल शॉट के जरिए छक्का लगाते हुए अच्छी फॉर्म के संकेत दिए।
उन्होंने कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के खिलाफ जमकर रन बटोरे। वह 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने WTC के दोनों चक्र को मिलाकर अपने 2,000 रन भी पूरे किए।
जायसवाल
जायसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी
जायसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जेसन होल्डर ने उन्हें किर्क मैकेंजी के हाथों कैच आउट कराया।
यह यशस्वी के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। उन्होंने 387 गेंदों पर 171 रन बनाए थे।
उन्होंने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी भी की।
गेंदबाजी
दूसरे सत्र में भारत ने गंवाए 4 विकेट
पहले सत्र में हावी रहने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज लंच के बाद लगातार आउट होते चले गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जायसवाल (57) और रोहित (80) शतक नहीं लगा सके।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
भारत ने चायकाल की घोषणा तक 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
दूसरे सत्र में भारत ने 4 विकेट गंवाए और 61 रन बटोरे।
कोहली
तीसरे सत्र में कोहली ने लगाया अर्धशतक
तीसरे सत्र में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टिककर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचा दिया।
कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाया हो।
स्टंप्स तक कोहली (87*) और जडेजा (36*) क्रीज पर मौजूद हैं।