वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या की अगुआई में कई युवा चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी। धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमन पॉवेल के हाथों में होगी। सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
हार्दिक पांड्या बनाम जेसन होल्डर
भारतीय कप्तान पांड्या ने हाल के दिनों में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि, आगामी सीरीज में उनके लिए वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का सामना करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। होल्डर के खिलाफ 3 पारियों में पांड्या ने 17 गेंदों में 135.29 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टार कैरेबियन खिलाड़ी ने उन्हें 2 बार आउट करने में सफलता हासिल की है।
निकोलस पूरन बनाम कुलदीप यादव
निकोलस पूरन ने हाल ही में समाप्त हुए मेजर क्रिकेट लीग में तूफानी शतक जमाया था। वह उसी लय को वे बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि, भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव करना उनके लिए परेशानियों से भरा रह सकता है। पूरन ने अब तक 2 पारियों में कुलदीप के खिलाफ 7 गेंदों में केवल 5 रन ही बनाए हैं। कुलदीप का पलड़ा इसलिए भारी है क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में पूरन का शिकार किया है।
रोवमन पॉवेल बनाम रवि बिश्नोई
रोवमन पॉवेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में भी वह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। हालांकि, भारत की ओर से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से पॉवेल पर लगाम लगा सकते हैं। बिश्नोई के खिलाफ पॉवेल अब तक 6 पारियों में 24 गेंदों में 25 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में बिश्नोई ने उन्हें 3 बार आउट किया है।
सूर्यकुमार यादव बनाम ओबेद मैकॉय
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज के मध्यम गति के गेंदबाज ओबेद मैकॉय मीडिल में सूर्यकुमार को चुनौती देते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार ने मैकॉय के खिलाफ 4 पारियों में 17 गेंदों में 170.58 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं। मैकॉय ने इस दौरान सूर्यकुमार को केवल 1 बार ही आउट किया है।