
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: जोशुआ डा सिल्वा ने लगाया अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में दिन के खेल की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। मेहमान इंग्लैंड को पहली पारी में 204 पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज की बढ़त फिलहाल 28 रनों की हो गई है।
स्टम्प्स तक क्रीज पर जोशुआ डा सिल्वा (54) और केमार रोच (25) बने हुए हैं।
दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने गंवाए तीन विकेट
पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तान क्रैग ब्रैथवेट पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर सके और 17 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल टिकने के बाद स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं शमराह ब्रूक्स सिर्फ 13 रन बनाकर शाकिब महमूद का शिकार बने।
वेस्टइंडीज ने लंच की घोषणा तक 71 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए।
दूसरा सत्र
वेस्टइंडीज का मध्यक्रम लड़खड़ाया
मिली-जुली शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज के मध्यक्रम ने निराश किया और निरंतर अंतराल में विकेट खोए।
इस बीच नक्रमाह बोनेर (4) और जेसन होल्डर (0) अपना दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दूसरी तरफ जर्मेन ब्लैकवुड और काइल मेयर्स भी पारी को मजबूती देने में असफल रहे। ब्लैकवुड ने 18 रन बनाए जबकि मेयर्स ने 28 रनों का योगदान दिया।
चायकाल तक कैरेबियाई टीम ने 134 रन जोड़कर सात विकेट गंवा दिए थे।
तीसरा सत्र
वेस्टइंडीज के नाम रहा तीसरा सत्र
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने संभलकर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक 143 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने आठवें विकेट के लिए अलजारी जोसेफ के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 49 रन जोड़े। जोसेफ 28 रन बनाकर 177 के स्कोर पर आउट हुए।
वहीं जोशुआ को केमार रोच का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़ लिए हैं और बढ़त दिला दी है।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। वोक्स ने 20 ओवरों में 48 रन देकर तीन विकेट लिए।
क्रेग ओवर्टन ने भी 20 ओवर गेंदबाजी की और 71 रन देकर कैम्पबेल और जोसेफ को आउट किया।
बेन स्टोक्स ने 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा साकिब महमूद के हिस्से में एक सफलता (1/39) आई।
टीम के इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर जैक लीच कोई विकेट नहीं ले सके।