वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: ब्लैकवुड और ब्रैथवेट ने लगाए शतक, ऐसा रहा तीसरा दिन

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं और फिलहाल 219 रनों से पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज पर क्रेग ब्रैथवेट (109) और अलजारी जोसेफ (4) नाबाद हैं। बता दें इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 507/9 के स्कोर पर घोषित की थी। तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कल के स्कोर 71/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज शमराह ब्रूक्स 39 रन बनाकर 83 के स्कोर पर आउट हो गए। अगले बल्लेबाज नक्रमाह बोनेर भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ नौ रन बनाकर 101 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन के लंच तक वेस्टइंडीज ने तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे।
कप्तान ब्रैथवेट ने टिककर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक 278 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक है। ब्रैथवेट ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 950 से ज्यादा रन बना लिए हैं। अपनी शतकीय पारी के दौरान ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में 4,500 रन भी पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 13वें बल्लेबाज बने हैं।
ब्रैथवेट इंग्लैंड के खिलाफ 2013 के बाद से शतक लगाने वाले वाले पहले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2013 में ओपनिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।
मध्यक्रम में जर्मेन ब्लैकवुड ने प्रभावित किया और अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान ब्रैथवेट के साथ मिलकर 183 रन जोड़े और वेस्टइंडीज की पारी को मजबूती दी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्लैकवुड 215 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके लगाए। वह डेन लॉरेंस की गेंद पर 284 के स्कोर पर आउट हो गए।